बसपा प्रत्याशी जमालुद्दीन बोले "नगर के विकास को दूंगा नई रफ्तार", छूटे हुए कामों को पूरा कराने के साथ देवबंद में क्रिकेट स्टेडियम और रोडवेज डिपो का वादा।

देवबंद: नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने मंगलवार को प्रचार के आखिरी दिन बारिश के मौसम में भी खूब पसीना बहाया और लोगों से नगर के विकास के कई वादे किए। इसी संबंध में बसपा प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन जियाउद्दीन अंसारी के पुत्र जमालुद्दीन ने कहा कि देवबंद की जनता उनके साथ है, उन्हें हर धर्म और हर बिरादरी के लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है जिससे उनका नगर के पालिका के अध्यक्ष पद पर चुना जाना तय है। उन्होंने कहा कि वह अपने पिताजी के समय के छूटे हुए विकास कार्यों को कराने के साथ-साथ जहां नगर के विकास कार्यों को रफ्तार देंगे वही नगर में रोडवेज डिपो और स्टेडियम के लिए भी भरपूर प्रयास करेंगे।
बसपा प्रत्याशी जमालुद्दीन अंसारी ने मोहल्ला किला स्थित अपने निवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि वह बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं और नगर के विकास के लिए और जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, उनका मकसद लोगों की सेवा करना है।

उन्होंने बताया चुनाव आयोग की जो गाइडलाइन है उसी हिसाब से हम अपना चुनाव लड़ रहे हैं, हमने कोई नियम या कानून नहीं तोड़ा, प्रशासन हर तरीके से हम लोगों का सहयोग कर रहा है अगर कोई समस्या आती है तो उस समस्या का समाधान प्रशासनिक अधिकारी कर रहे है। उन्होंने कहा मुझे पूरे देवबंद का समर्थन मिल रहा है वो किसी भी धर्म या किसी भी जाति का आदमी हो एक तरफा होकर देवबंद मेरा समर्थन कर रहा है। उन्होंने कहा मेरे पिताजी यहां चेयरमैन रहे हैं मेरी प्राथमिकता होगी कि जो हमारे कुछ छूटे हुए काम हैं उन्हें आगे बढ़ाना है और मैं नगर के विकास को नई रफ्तार दूंगा।

जमालुद्दीन ने कहा में देवबंद की जनता से वादा करता हूं कि मैं सभी का मान सम्मान रखूंगा, कहा कि मेरे जो प्राथमिकता है सफाई, लाईट, पानी यह तो है ही लेकिन इस के साथ मैं देवबंद को उस तरक्की की ओर ले जाना चाहता हूं जहां तक देवबंद आज तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि हमारा देवबंद एक ऐसा नगर है जहां लोगों में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है मैं यहां के युवाओं के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम बनवाना चाहता हूं उसके अलावा देवबंद में रोडवेज डिपू और और बस स्टैंड की बड़ी कमी है, मेरा इन दोनों कामों को पूरा कराने का भरपूर प्रयास होगा ताकि देवबंद में युवाओं और छात्रों के लिए एक बेहतर स्टेडियम और एक अच्छा बस स्टैंड व देवबंद डिपो की सहूलियत यहां के लोगों को मिल सके। इस दौरान जमालुद्दीन अंसारी के कई साथी मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश