निकाय चुनाव से पहले बड़ी संख्या में फर्जी आधार कार्ड बरामद, दो गिरफ्तार।

देवबंद: देवबंद कोतवाली पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब उसने एक व्यक्ति की शिकायत पर छापेमारी करते हुए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी भागने में सफल हुए। आरोपियों के पास से फर्जी आधार, कार्ड लैपटॉप, प्रिंटर आदि सामान भी बरामद हुआ है।
घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि कुछ व्यक्ति चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से फर्जी आधार कार्ड बना रहे हैं जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई और उन्होंने छापेमारी करते हुए मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस के मुताबिक दो आरोपी भागने में सफल हुए। पुलिस द्वारा सहारनपुर नगर से 20 जबकि देवबंद से फर्जी 48 आधार कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस को आशंका है कि यह फर्जी आधार कार्ड निकाय चुनाव के लिए फर्जी वोटिंग के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
वही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है जबकि अन्य फरार की तलाश चल रही है। इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस उन लोगों की भी तलाश में है जिनके नाम और फोटो से फर्जी आधार कार्ड बनाए गए हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश