देवबंद: महिलाओं की अग्रणी समाजसेवी संस्था महाराजा अग्रसैन महिला मंडल समिति ने शिव शिशु मंदिर जूनियर हाईस्कूल में वाटर कूलर लगवाया है।
सोमवार को रेलवे रोड स्थित स्कूल परिसर में समिति की संस्थापिका रचना कंसल, अर्पणा अग्रवाल, मिन्नी मंगल, चित्रा सिंघल, शिप्रा सिंघल व सुधा गुप्ता ने स्वास्तिक का निशान बनाकर और फीता काटकर वाटर कूलर मशीन का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में बच्चों को ठंडा पानी मुहैया हो सकें। इसके लिए यहां वाटर कूलर मशीन लगवाई गई है। अपर्णा अग्रवाल ने बताया कि संस्था समय समय पर समाजसेवा के कार्य करती रहती है। इस मौके पर शैली सिंघल, अरुणा अग्रवाल, सुमन गर्ग, सुरभि गर्ग, वर्षा अग्रवाल, शैली सिंघल, सुनीता कंसल व आभा सिंघल आदि मौजूद रहीं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments