देवबंद: मतदान के बाद अब मतगणना भी शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए पुलिस ने सोमवार को फ्लैगमार्च किया। साथ ही संदिग्धों की तलाशी ली और वाहनों की चेकिंग की।
सोमवार को इंस्पेक्टर ह्रदय नारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने नगर के सुभाष चौक और रेलवे रोड पर फ्लैगमार्च कर 13 मई को होने वाली मतगणना में किसी भी प्रकार का माहौल खराब करने वाले असमाजिक तत्वों को सख्ती के साथ निपटने का कड़ा संदेश दिया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ करते हुए वाहनों की चेकिंग की। इंस्पेक्टर ने कहा कि माहौल खराब करने का प्रयास करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments