बसंत कराटे एकेडमी के खिलाड़ियों ने नेशनल कराटे चैंपियनशिप में जीते 20 मेडल।

देवबंद: बसंत कराटे एकेडमी देवबंद के खिलाड़ियों ने हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय नेशनल कराटे चैंपियनशिप में 20 मेडल जीत कर एकेडमी और नगर का नाम रोशन किया है।

कराटे कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा भारत सेवा सदन इंडोर हॉल हरिद्वार में दो दिवसीय नेशनल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, वेस्ट बंगाल, दमन और दीव 9 राज्यों के 300 खिलाड़ियों ने प्रति भाग लिया जिसमें बसंत कराटे एकेडमी के शोमित सिंह गौतम ने एक गोल्ड एक सिल्वर वह श्रेष्ठ राणा ने एक गोल्ड 1 सिल्वर मेडल जीते और दीपेश, वासु जयसवाल, आकाश कुमार, रूद्र जैन, अफ्फान, आयुष ने 2-2 सिल्वर मेडल व ओमवीर सिंह, लक्षदीप ने 2-2 ब्रांच मेडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
बसंत कराटे एकेडमी के कोच बसंत उपाध्याय ने बताया कि नेशनल में जीते खिलाड़ियों का चयन नेपाल की राजधानी काठमांडू में होने वाली इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप के लिए किया गया। इस मौके पर सिहान कौशिक, अधिकारी सिहान, बसंत उपाध्याय सैंसइ, अमित कुमार, शाह कुलदीप सोनी आदि लोग उपस्थित रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश