चुनाव लड़ रहा प्रत्याशी बोला याद होगा मैं तुम्हारे बुरे वक़्त में कितना काम आया था, जवाब मिला तो आपने जितने अब तक अच्छे काम किए जीवन में सिर्फ वोट के लिए किए थे?

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) निकाय चुनाव का दौर शुरू है जबरदस्त तरीके से प्रचार चल रहा है घर-घर जाकर वोट की अपील की जा रही है इस दौरान कई ऐसे क़िस्से भी देखने और सुनने को मिल रहे हैं कि जिनको देखकर हैरत होती है. कई बार हंसी भी आती है और अफसोस भी होता है कि कैसे-कैसे लोग चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं?

सहारनपुर में एक प्रत्याशी तो इतना कुछ बता गए कि यदि वह चुनाव में कामयाब हुए तो यह करा देंगे उन्होंने इतना बड़ा विकास कार्य बता दिया कि जो उनके दायरे से भी बाहर की बात थी तो लोगों ने कहा कि नेता जी यह आपके जीतने के बाद आपके दायरे में नहीं आता है तो बेचारे वहां से बगैर कुछ कहे चुपचाप आगे बढ़ गए।

"रामपुर मनिहारान के वार्ड में सभासद का चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने जाकर वोटर से कहा" कि देखो जब तुम्हारा बुरा वक्त था मैं तुम्हारे कितने काम आया था कोई तुम्हारे काम नहीं आया था मैंने गरीबी में तुम्हारी कितनी मदद की थी तो वोट का हकदार मैं हूं वोट मुझे ही देना इस पर वोटर ने भी तपाक से जवाब दिया कि भाई अब तक आपने जितने अच्छे काम जिंदगी में किए हैं क्या सब वोट के लिए ही किए थे?

हालत यह है कि कोई यह गिनवा रहा है मैंने रजाई बांट दी है कोई ये कह रहा है मैंने कंबल दे दिए हैं किसी ने यह कहा कि मैंने देखो मेडिकल कैंप लगवा करके तुम्हारे स्वास्थ्य की जांच किसी वक्त कराई थी।
किसी ने कहा कि मैंने लॉकडाउन में तुम्हारे घर में आटा भिजवाया था अजीब अजीब तरीके की बातें प्रत्याशी चुनाव में जीतने के लिए कर रहे हैं जबकि वह बात उनको करनी चाहिए जो कि उनके दायरे में आती है और फिर किसी के लिए कोई हमदर्दी भरा काम करके एहसान जताना किसी भी तरह से सही नहीं है. सभासद के चुनाव में तो सौ साल पुरानी रिश्तेदारी तक लोग निकाल कर ला रहे हैं कि देखो हम आपके उस ज़माने से रिश्तेदार हैं।
लेकिन वोटर्स है वह सब जानते हैं कि कौन चुनाव से पहले दुआ सलाम तक नहीं करता था और आज कल समाजसेवी होने के दावे किए जा रहे हैं बढ़-चढ़कर बातें कही जा रही हैं तो इसका जवाब वोट के रूप में ही देने की तैयारी भी वोटर्स कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश