आंबेडकर जयंती और रमजान को लेकर देवबंद कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन, धार्मिक पर्वों पर आपत्तिजनक गाना न चलाएं डीजे संचालक।

देवबंद: कोतवाली परिसर में रविवार को आंबेडकर जयंती और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सर्वसमाज के गणमान्यों से त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग करने का आह्वान किया गया। वहीं, पुलिस ने डीजे संचालकों को निर्देशित किया कि धार्मिक पर्वों के मद्देनजर कोई भी ऐसा आपत्तिजनक गाना न चलाए जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत होती हों।

बैठक में कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने कहा कि त्योहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने धार्मिक गुरुओं से आह्वान किया कि वह अपने अपने क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाए रखने को कार्य करें। डीजे संचालकों को हिदायत देते हुए कोतवाल ने कहा कि धार्मिक पर्व चल रहे हैं, ऐसे में डीजे संचालक अपने डीजे की आवाज को अदालत के मानकों के अनुरूप रखें और कोई भी आपत्तिजनक गाना न चलाएं। आंबेडकर जयंती पर जुलूस शांतिपूर्वक तरीके से निकालें और कोई नई परंपरा का आगाज न करें। उन्होंने शूकर पालकों से अंबेडकर जयंती पर अपने पशुओं को बाड़े में रखने एवं आम दिनों में भी सडक़ों पर न छोडऩे को निर्देशित किया। बैठक में ग्राम प्रधानों से भी अपने अपने गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश