नवरात्र में मांस खाने की जताई इच्छा तो पति ने कर दी हत्या, पत्नी का शव जल्दी गल जाए पति ने डाल दिया था नमक।

(शिब्ली रामपुरी)
शामली क्षेत्र में कई दिन पूर्व मिले अज्ञात महिला के शव के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. जिस महिला का शव मिला था उसकी शिनाख्त ईशा उर्फ़ नईमा के तौर पर हुई थी. ईशा आशू कुमार पुत्र अजीत निवासी बनतीखेड़ा के साथ उसके कॉलेज में पढ़ती थी दोनों में प्रेम हो गया और फिर दोनों ने बाद में लव मैरिज कर ली थी. 8 महीने पहले ही दोनों का विवाह हुआ था. दोनों अलग-अलग धर्म से थे और इनकी शादी को लेकर घर वालों ने भी विरोध किया था लेकिन दोनों ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली थी।

 पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति आशु पुत्र अजीत को गिरफ्तार किया और जब उससे हत्या की वजह पूछी तो उसने बताया कि नवरात्र में भी उसकी पत्नी ईशा मांस खाने की जिद कर रही थी और वह गांव में भी रहना नहीं चाहती थी इसके अलावा कुछ दिन से उन दोनों में किसी ना किसी बात को लेकर कहासुनी भी होती रहती थी।
 कई दिन पूर्व जब बात ज्यादा बढ़ गई तो पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फिर रात में उसको रेडी पर लेकर इधर से उधर घूमता रहा जानवरों को खिलाया जाने वाला नमक लाया और उसने उसके शव पर नमक को छिड़क दिया ताकि शव जल्दी गल सके और किसी को घटना का पता ना लगे. पुलिस ने मृतका का शव बनतीखेड़ा के पास स्थित एक कुएं से बरामद किया था. आरोपी पति के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दरांति. गद्दा रेडा और दो मोबाइल फोन व नमक का ख़ाली कट्टा भी बरामद किए हैं।

Post a Comment

0 Comments

देश