सर्वोदय ज्ञान स्कूल में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

देवबंद: सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में इंटर क्लास कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें आजाद सदन के खिलाडिय़ों ने भगत सिंह सदन के खिलाडिय़ों को पांच अंकों से हराते हुए जीत अपने नाम दर्ज कराई।

शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में आयोजित हुई कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के संरक्षक हरि सिंह सैनी ने किया। प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदनों के खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया। कक्षा नौ से 12 के छात्रों के मध्य खेले गए पहले मैच में आजाद सदन ने भगत सिंह सदन को पांच अंकों से हराकर जीत अपने नाम की। जबकि दूसरे मैच में सुभाष सदन को दो अंकों से पराजित कर लक्ष्मी बाई सदन ने जीत का परचम लहराया। अंतिम मैच में लक्ष्मी बाई सदन ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य रूपेश सैनी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक व बौद्धिक क्षमता का विकास होता है। खेल तनाव समाप्त करने का माध्यम भी हैं। इस दौरान शिक्षक संदीप कुमार व राजी शर्मा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश