उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र निम को पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया सम्मानित।

देवबंद: सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के कार्यालय मौ. कायस्थवाडा पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में रामपुर से भाजपा विधायक देवेंद्र निम शामिल हुए।
उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच समय-समय पर अच्छे और सुंदर कार्यक्रम करता रहता है जिससे त्योहार खुशी खुशी संपन्न हो सके, मंच का यह कदम सराहनीय है और मैं आशा करता हूं यह जनता के हित में इसी प्रकार कार्य कराते रहें।
अध्यक्षता विजय बजाज वह संचालन हाजी हनीफ ने किया। इस दौरान विधायक को पटका व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
अतिथि विजयपाल ब्लाक प्रमुख रामपुर, विनोद पवार अध्यक्ष रामपुर देहात भाजपा, रामेंद्र राणा जिला पंचायत सदस्य, संजय चौधरी चेयरमैन, बिरमपाल चौधरी ओमपाल धीमान, संजय राणा आदि को भी  सम्मानित किया गया। मंच के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल ने सभी मेहमानों का आभार जताया।

इस अवसर पर वाजिद अली, अजय जाटव, नरेश प्रधान, खेमकरण, अजय जाटव, जोगिंदर जाटव, विजय बजाज, सुशील, सोम कश्यप आदि रहे। सभी ने एक दुसरे को रंग लगा कर व मिठाई खिलाकर होली की शुभकामनायें दी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश