देवबंद: गौकशी का आरोप लगाते हुए कुछ युवकों द्वारा दलित युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट का वीडियो वायरल होने पर एक युवक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव रत्नहेड़ी का है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने घटना पर आपत्ति जताते हुए शुक्रवार को पीड़ित पंकज पुत्र धनी सिंह के साथ थाना बड़गांव पहुंच कर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने, जाति सूचक शब्द कहने व गाली देने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी।
वायरल वीडियो में गांव रतनहेड़ी निवासी दो-तीन युवक पड़ोसी गांव पीपलो निवासी युवक की पिटाई करते दिखाई दे रहे है। इस दौरान मारपीट करने वाला युवक गाय पकड़कर गोकशों को बेचने की बात कह रहा है। वहीं पीड़ित ने अपनी गाय घर ले जाने की बात कही है।
पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। थाना प्रभारी योगेश शर्मा का कहना है कि एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
समीर चौधरी।
0 Comments