सांसद अजमल के बयान पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने जताया रोष, ज़िला संयोजन ने सांसद के बयान को बताया आपसी सौहार्द के लिए खतरा।

देवबंद: एआईयूडीएफ के राष्ट्रीय प्रमुख और असम की धुबरी सीट से सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल के आपत्तिजनक
बयान पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने रोष जताया है। मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने सांसद के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

एआईयूडीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद मौलाना बदरुउद्दीन अजमल ने शुक्रवार को जनसंख्या बढ़ाने को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मुसलमानों की तरह ही हिंदुओं को भी अपनी बेटियों की शादी 18-20 साल की उम्र में करानी चाहिए। हालांकि बाद में अजमल ने इस बयान पर खेद जताते हुए कहा था कि उनका किसी की भावना को आहत करने का इरादा नहीं था। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि अजमल का यह बयान हिंदू समाज ही नहीं बल्कि देश के आपसी सौहार्द को ठेस पहुंचाने वाला है। उन्होंने इस बयान को घातक बताते हुए कहा कि इस बयान के लिए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश