देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन की तैनाती और किसान हित में गन्ना भाव 600 रुपये कुंतल घोषित कराए जाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश जनकल्याण मंच ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
मंगलवार को मंच के प्रदेशाध्यक्ष चौ. ओमपाल सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम संजीव कुमार के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में नगर की सीएचसी में चिकित्सकों का स्टाफ बढ़ाकर सर्जन चिकित्सक की नियुक्ति कराए जाने, किसानों को गन्ने का भाव 650 रुपये प्रति कुंतल दिए जाने और 14 दिनों में गन्ने का भुगतान कराए जाने, जाति प्रमाण पत्र की अवधि आजीवन कराए जाने, नगर और देहात क्षेत्र में डेंगू समेत अन्य बुखार के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में जांच टीमों को लगाने और फोगिंग व कीटनाशक का छिडक़ाव कराने की मांग की गई। इस मौके पर राजपाल जाटव, अजय, अंग्रेश पवार, रहतु त्यागी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments