देवबंद: खण्ड संसाधन केंद्र गुनारसा पर "राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2022-23 के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान प्रश्नोउत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 118 छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
सभी प्रतिभागियों को ज्योमेट्री बॉक्स और प्रशस्ति-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। जबकि प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं सहित 6 अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के में मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र दिए गए।
प्रतियोगिता में कुरड़ी की रीति केयन ने प्रथम, कुरलकी की प्रज्ञा ने द्वितीय और अक्षमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चंद्रपुर कायस्थ की साहितिया, डेहरा के अंश, रणसुरा के आदित्य, सांपला खत्री की क्रिस्टी, डांडी थामना के अतुल और बाबूपुर की पायल को प्रोत्साहन परुस्कार दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ग्राम लालवाला के प्रधान विकास सिंह ने कहा कि "विज्ञान वर्तमान में उन्नति की प्रथम सीढ़ी है। आज जो कुछ विश्व मे उन्नति के नाम पर है सब विज्ञान की देन है"।
खण्ड शिक्षा अधिकारी देवबंद संजय डबराल ने कहा कि "अध्यापकों का दायित्व है कि वह छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करें और दैनिक रूप से उनको प्रत्येक विषय मे प्रभावी बनाने में अहम भूमिका निभाएं"। संचालन नोडल ए. आर.पी. के.पी.सैनी ने किया।
कक्ष निरीक्षक के रूप में मुकेश कुमार, शविंद्र कुमार, अहसान अहमद, उषा रानी, अजय कुमार, सुजाता आनंद और मूल्यांकन में सुरेंद्र कुमार, सुषमा रानी, शालू और रामशरण ने सहयोग दिया।
इस अवसर पर योगिंदर मलिक, प्रभात यादव, इस्लाम उर रहमान, रोबिन मित्तल, राजेश कुमार, शाह फैसल मसूदी, सुशील कटारिया, सय्यद वजाहत शाह, ख़ुर्शीद अहमद, धर्मेंद्र, ज़िले सिंह नवीन चौधरी, सुषमा डाबरा, ऋतु धामा, गुलशन अंसारी, निधि सिंहवाल, कल्पना, जरक़ा, अरुण कुमार, हरबीर, ओमवीर, मंजूर, उवैस आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments