ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे के प्रयास का आरोप, एसडीएम को दिया शिकायती पत्र।

ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाया कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे के प्रयास का आरोप, एसडीएम को दिया शिकायती पत्र।
देवबंद: गांव हाशिमपुरा के ग्रामीणों ने कब्रिस्तान की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने व भूमि को खुर्दबुर्द करने से तुरंत रोके जाने की उप जिलाधिकारी से मांग की है।
सोमवार को एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रदर्शन करके उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान गांव के कब्रिस्तान को दूसरी जगह स्थानांतरित करना चाहता है और मौजूदा कब्रिस्तान की बेशकीमती भूमि को कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत की थी और मौके पर पैमाइश कर दोनों पक्षों का समझौता करा दिया था।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अब ग्राम प्रधान षड्यंत्र रच कर कुछ भूमाफिया किस्म के लोगों के साथ मिलकर कब्रिस्तान को ग्राम समाज की जमीन पर स्थानांतरण कराकर कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करना चाहता है, जबकि यह कब्रिस्तान की भूमि बेशकीमती है। दर्जनों की संख्या में उप जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे ग्रामीणों ने मांग की है कि कब्रिस्तान को वहीं रहने दिया जाए और प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद सलमान, मुसर्रत, शाहरुख, अब्दुल समद, महबूब, इस्लाम, नूर हसन आदि रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश