विद्युत विभाग की लापरवाही से पोल में आए करंट की चपेट में आकर भैंसे की मौत, बुग्गी सवार ने कूद कर बमुश्किल बचाई जान।

विद्युत विभाग की लापरवाही से पोल में आए करंट की चपेट में आकर भैंसे की मौत, बुग्गी सवार ने कूद कर बमुश्किल बचाई जान।
देवबंद: विधुत विभाग की लापरवाही के चलते नगर में लगातार दुखद घटनाएं हो रही है, बृहस्पतिवार की सुबह बारिश के दौरान बिजली पोल में आ रहे करंट की चपेट में आकर भैंसे की मौत हो गई जबकि बुग्गी सवारो ने कूदकर बमुश्किल अपनी जान बचाई, मौके पर पहुंची पुलिस और विद्युत विभाग के अधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह मौहल्ला अबुलमाली निवासी अकबर अली (अली मियां) का नौकर सीताराम उर्फ सुक्खा अबुलमाली से भैंसा बुग्गी लेकर जंगल के लिए निकला था, बैरुन कोटला ही पहुंचे थे कि बारिश के बीच उनका भैंसे को विद्युत पोल में उतरे करंट ने अपनी ओर खींच लिया। जिसकी मौके पर ही करंट से मौत हो गई। जबकि सीताराम व एक अन्य ने बुग्गी से कूदकर बमश्किल अपनी जान बचाई, घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी ममच गई।
उक्त मार्ग से बड़ी संख्या में विभिन्न स्कूली बच्चों सहित मदरसो के बच्चें भी आते जाते हैं। घटना की जानकारी मिलने पर जेई विजय कुमार शर्मा और खानकाह पुलिस चौकी प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। सभासद पति सय्यद हारिस ने बताया कि जिस समय हादसा हुआ उस वक्त स्कूली बच्चें स्कूलों में पहुंच चुके थे। अन्यथा हादसा बड़ा भी हो सकता था। इस दौरान जेई ने लोगों को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही झुके हुए बिजली के पोल को ठीक कराकर क्षेत्र के अन्य बिजली पोल पर पॉलिथीन बंधवाएंगे। जिससे करंट बाहर न निकले।
पीड़ित अली ने बताया कि तीन दिन पहले ही उसने 65 हजार रूपए का भैंसा खरीदा था। गौरतलब है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते इससे पूर्व में भी नगर में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश