शिक्षक दिवस पर उर्दू-हिंदी पाक्षिक "देवबंद टुडे" की ओर किया गया सम्मान समारोह, अवार्ड देकर शिक्षकों की अमूल्य सेवाओं को सराहा।

शिक्षक दिवस पर उर्दू-हिंदी पाक्षिक "देवबंद टुडे"  की ओर किया गया सम्मान समारोह, अवार्ड देकर शिक्षकों की अमूल्य सेवाओं को सराहा।
देवबंद: उर्दू-हिंदी पाक्षिक "देवबन्द टुडे" देवबन्द दुवारा नगर के महमूद हाल में अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं शायर डॉक्टर नवाज़ देवबन्दी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जामिया तिब्बिया देवबन्द के सचिव डॉक्टर अनवर सईद, TSCT की कोर कमेटी के सदस्य डॉक्टर फर्रुख हसन और पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सबा सिद्दीक़ी उपस्थित रहीं। संचालन वरिष्ठ अध्यापक, विचारक सय्यद वजाहत शाह ने किया।
अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर नवाज़ देवबन्दी ने कहा के "अध्यापक एक मूर्तिकार की तरह होता है। वो समाज के विकास और उन्नति के लिए इंसान  को शिक्षा और संस्कारों के माध्यम से घड़ता है। उन्होंने कहा वर्तमान में अध्यापक के मान-सम्मान में कमी आई है।इसका आंकलन समाज और शिक्षक दोनों को करना चाहिए।
मुख्य अतिथि डॉक्टर अनवर सईद ने अपने संबोधन में कहा कि "हमे सदैव अध्यापकों का आभारी रहना चाहिए। जिन्होंने हमे शिक्षित कर समाज मे सर्वोच्च स्थान दिलाया।व्यक्ति के जीवन मे अध्यापक की भूमिका प्रथम पायदान पर है। पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सबा सिद्दीक़ी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि "अध्यापक को सदैव अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए वो राष्ट्र निर्माता है और उसके दुवारा शिक्षित प्रत्येक क्षेत्र में समाज और देश का नेतृत्व करते हैं"। इस्लामिया डिग्री कॉलेज  देवबन्द की प्रोफेसर डॉक्टर रहमत ने कहा कि "अध्यापक को पाठ्यक्रम से आगे जाकर अपने शागिर्द को देने का प्रयास करना चाहिए।शिक्षा के साथ संस्कार, आचरण, कर्तव्य पालनऔर सत्य का सबक़ देना भी आवश्यक है"।
मास्टर शमीम किरतपुरी ने वरिष्ठ अध्यापक व लेखक वजाहत शाह पर  स्वयं रचित कलाम पेश किया जिसको मंच से सबा सिद्दीक़ी व अन्य अतिथियों ने भेंट किया।
इस अवसर पर पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सबा सिद्दीक़ी, साजदा बेगम, इस्लामिया डिग्री कॉलेज की प्रोफेसर डॉक्टर रहमत, देवबन्द कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के प्रोफेसर उमर फ़ारूक़, प्रोफेसर सोनिया यादव, प्रोफेसर रुबीना, TSCT के सदस्य कोर कमेटी व वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर फ़र्रुख़ हसन, (मुजफ्फरनगर) नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल की अधियापिका नजमा खान, हिना अब्दुल्ला, सफिया नाज़,प्रा. वि.खजूर हेडी-दौलत खेड़ी ब्लॉक नकुड़ की प्रधाना अधियापिका ज़ैनब ज़ुबैरी, उच्च प्रा. वि.साखन कलां की अधियापिका पूजा चौधरी, उच्च प्रा. वि.मानकी के वरिष्ठ अध्यापक मोहम्मद असद सिद्दीक़ी, उच्च प्रा. वि.बीबीपुर के इंचार्ज अध्यापक शाह फैसल मसूदी, प्रा.वि. अमरपुरनेंन के सहायक अध्यापक मनसर अज़ीम उस्मानी, उच्च प्रा.वि.सुल्तानपुर के इंचार्ज अध्यापक ख़ुर्शीद अहमद सिद्दीक़ी, उच्च प्रा. वि.अंबेहटा शेखां (मर्ज) के प्रधाना अध्यापक नजम अहमद सिद्दीक़ी और विज़न पब्लिक स्कूल मोहल्ला क़िला के प्रबंधक दाऊद क़ुरैशी, बदायूं से पधारी अधियापिका रुबीना गुलज़ार और नबील मसूदी को शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए मोमेंटो और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश