राष्ट्रीय कोरी समाज संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित, पूर्व एमएलसी डा. मंगलसेन कोरी ने संगठन और समाज को मजबूत करने पर दिया बल।

राष्ट्रीय कोरी समाज संगठन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित, पूर्व एमएलसी डा. मंगलसेन कोरी ने संगठन और समाज को मजबूत करने पर दिया बल।
देवबंद: रविवार को राष्ट्रीय कोरी समाज संगठन के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन डाकबंगले पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि और प्रदेश महामंत्री का पगडी व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल और इंटर के छात्रों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में मुख्यअतिथि राष्ट्रीय कोरी समाज बुनकर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव भाजपा के पूर्व एमएलसी डा0 मंगलसेन कोरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुऐ कहा कि आज देवबंद में जो कार्यक्रम देवबंद क्षेत्र अध्यक्ष खिलेन्द्र गांधी कोरी द्वारा किया गया है ऐसे कार्यक्रम हर तहसील स्तर पर कमेटियों का गठन कर संगठन और समाज को मजबूत करने का काम किया जाएगा। उन्होने कहा कि जल्द ही एक कार्यक्रम गाजियाबाद में भी किया जाएगा। उन्होने कहा कि देवबंद क्षेत्र अध्यक्ष खिलेन्द्र गांधी कोरी ने जो कमेटी का गठन किया है वह उसकी सराहना करते है और जो यह कमेटी बनी है वह समाज के लोगों की समस्याओं और उनके उत्थान के बारे में कार्य करेगी ऐसी उनकी कामना हैै।
प्रदेश महामंत्री रामपाल कोरी ने कहा कि समाज को एकजुट होकर देश व समाज के लिए काम करना होगा। आज समाज को एकजुटता की जरूरत है। और यह समाज हमेशा से ही राष्ट्रवादी समाज रहा है। कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होने कहा कि डा0 मंगलसेन कोरी ने हमेशा समाज का भला किया है और उनकी हर जरूरतो का पूरा ख्याल रखा है। 
देवबंद क्षेत्र अध्यक्ष खिलेन्द्र गांधी कोरी ने कहा कि उनके द्वारा जो कमेटी बनाई गई है वह क्षेत्र में समाज के लोगों की समस्याओं और उनकी जरूरतो का पूरा ख्याल रखेगी और समय समय पर ऐसे कार्यक्रम कर लोगों में जागरूकता लाने का काम करती रहेगी। डा0 सुधीर कोरी ने कहा कि हमे एकजुटता के साथ काम करना होगा। तभी हम अपने लक्ष्य तक पहुंच सकते है उन्होने कहा कि या तो महापुरूषों के पद चिन्हो पर चलो या ऐसे काम करों कि लोग तुम्हारे पदचिन्हो पर चलें। उन्होने समाज के लोगों से बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कहते हुऐ कहा कि हमे अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होगें ताकि वह आगे चलकर समाज में अपना एक रूतबा कायम कर सके। कार्यक्रम के दौरान इंटर में अच्छे नम्बरों से पास होने वाले अर्चित गांधी, आकाश पंवार, हर्ष देव तथा नागल क्षेत्र में हुई दौड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रसन्न कोरी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री रामपाल कोरी व संचालन तेजपाल कोरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मा0 काला सिंह, दिनेश कोरी, प्रवीन कोरी (उंचागांव) बिनोद कोरी पूर्व प्रधान (भायला), गुरूपाल प्रधान खेडामुगल, अजीत महतौली, राजबीर इमलिया, रवीन्द्र गांधी एड0 सतीश कोरी, प्रवीण कोरी दुगचाडा, सन्तलाल कोरी, आदेश कुमार कोरी, मा0 प्रमोद कोरी, महावीर सिंह कोरी, आदि बडी संख्या में कोरी समाज के लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश