तेज रफ्तार बाइक स्लिप होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल।
देवबंद: तेज रफ्तार बाइक स्लिप होने के कारण बाइक सवार दो युवक घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से उपचार के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के गांव घ्याना निवासी
टोनी के पुत्र रघुवीर और बॉबी त्यागी पुत्र सुंदरलाल बाइक पर सवार होकर गांव से देवबंद आ रहे थे, जैसे ही वह मेघराजपुर के समीप पहुंचे तो अचानक तेज रफ्तार बाइक के पहिए के नीचे कोई चीज आने के कारण उनकी बाइक स्लिप हो गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों की मदद से देवबंद के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments