सामाजिक संगठन मानव कल्याण मंच द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित, शिक्षा के महत्व पर डाला गया प्रकाश।

सामाजिक संगठन मानव कल्याण मंच द्वारा शिक्षकों को किया गया सम्मानित, शिक्षा के महत्व पर डाला गया प्रकाश।
देवबंद: सामाजिक संगठन मानव कल्याण मंच द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
श्री रामकृष्ण योगाश्रम इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम में कल्याण मंच ने कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य धर्मपाल महाजन, एचएवी इंटर कलेज के उप प्रधानाचार्य हेम सिंह, शिक्षक रामशरण व शशि गुगलानी का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देता है। ऐसे लोगों का सम्मान
करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अजय वर्मा ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की मानिंद होता है, जो स्वयं जलकर हर तरफ शिक्षा का उजियारा फैलाता है। भाजपा नगराध्यक्ष विपिन गर्ग व महामंत्री अरुण गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों के योगदान से ही आज भारत सफलता के मार्ग पर अग्रसर है। डा. कांता त्यागी, पूर्व सभासद राजकुमार जाटव ने भी जीवन में शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला। संचालन राजीव शर्मा ने किया। प्रमोद मित्तल, सुशील कर्णवाल, राजू सैनी, जितेंद्र कश्यप, कुलदीप दीप, नंदकिशोर नागर, चंद्रप्रकाश गाबा, रविंद्र कश्यप, सुनील बंसल व वैभव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश