भाकियू तोमर की मासिक बैठक में उठाई गई विभिन्न समस्याएं, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी।

भाकियू तोमर की मासिक बैठक में उठाई गई विभिन्न समस्याएं, समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन तोमर की मासिक बैठक का आयोजन यूसुफ गौड़ के आवास पर किया गया। इस दौरान विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए उनके समाधान की मांग की गई।
बैठक में यूनियन के जिला महामंत्री हाजी मोहम्मद अब्बास ने कहा कि किसानों के नाम पर फर्जी नलकूप कनेक्शन करने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि तिघरी और दूधली गांव में दो किसानों के निजी ट्यूबवेल कनेक्शन है लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उन्हीं के नाम पर दो और फर्जी कनेक्शन कर दिए गए हैं। उन्होंने विभाग से तत्काल इस मसले के हल करने की मांग की। उन्होंने अक्टूबर के पहले सप्ताह में मिल चलाने की मांग करते हुए कहा कि गंगनोली गन्ना मिल पर किसानों का बकाया है जिसकी अभी तक अदायगी नहीं की गई है, उन्होंने कहा कि तत्काल किसानों के बकाया की अदायगी कराई जाए और क्षेत्र में मिलों के क्रय केंद्र की संख्या को बढ़ाया जाए।
प्रदेश महासचिव डॉ. पंजाब सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा चेकिंग के नाम पर वाहन चालकों को परेशान किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि वर्षा के कारण नगर के गली मोहल्लों में पानी भरने की समस्या लगातार उत्पन्न हो रही है, वहीं पालिका द्वारा गृह कर में भारी भरकम वृद्धि से लोग परेशान हैं। उन्होंने इन सभी समस्याओं समाधान की मांग की।
बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर जल्दी ही सभी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो यूनियन आंदोलन को मजबूर होगी।
बैठक की अध्यक्षता डॉ पंजाब सिंह और संचालन हाजी अब्बास ने किया। इस अवसर पर आजाद सिंह, युसूफ गौड़, एहसान गौड़, दीपक त्यागी, इरशाद, इरफान आदि सहित संगठन से जुड़े किसान मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश