गुजरात सरकार द्वारा बिलकीस बानो के सामूहिक बलात्कार के दोषियों को रिहा किए जाने पर इकरा हसन ने पीएम मोदी के महिला सम्मान पर खड़े किए सवाल।

गुजरात सरकार द्वारा बिलकीस बानो के सामूहिक बलात्कार के दोषियों को रिहा किए जाने पर इकरा हसन ने पीएम मोदी के महिला सम्मान पर खड़े किए सवाल।
शामली: गुजरात सरकार द्वारा बिलकिस बानो के बलात्कारियों को रिहा किए जाने पर सपा नेत्री और पूर्व सांसद मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन की पुत्री इकरा हसन ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए पीएम मोदी के महिला सम्मान के पर प्रश्न चिन्ह लगाया।
बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इकरा हसन ने लिख है "2002 के गुजरात दंगों के दौरान 5 महीने की गर्भवती महिला बिलकिस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार, उसके पूरे परिवार की हत्या (एक तीन साल के बच्चे सहित) और सामूहिक कब्र में दफनाने वाले 11 दोषियों को गुजरात सरकार ने "दयालु आधार" पर मुक्त कर दिया है।"
उन्होंने कहा कि जब पूरा देश "स्वतंत्रता के 75 वर्ष" के अमृत महोत्सव में लीन था और प्रधान मंत्री के भाषण में नारी शक्ति और सम्मान की बात की गयी उस ही दिन इस हिंसक वारदात को अंजाम देने वाले गुनहगारों को रिहा करना, महिलाओं के सम्मान को तार तार करना है। बेहद शर्मनाक। 
मोदी जी को अब हमें बताना चाहिए कि उनकी नीतियों और इस शर्म को छिपाने के लिए हमें कितने झंडे फहराने की जरूरत है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश