देवबंद: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हाईवे पर स्थित जामिया तिब्बया मेडिकल कॉलेज में ध्वज फहरा कर आजादी का जश्न मनाया गया। जामिया तिब्बया मेडिकल कॉलेज के सचिव डॉ. अन्वर सईद ने तिरंगा फहराया।
राष्ट्रीयगान के बाद आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए मानव श्रंखला का आयोजन किया गया जिसके बाद डॉ. अन्वर सईद के नेतृत्व में जामिया तिब्बया से मेगराजपुर तक प्रभात रैली निकाली गई।
संस्था के सचिव डॉ. अन्वर सईद ने हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव साप्ताहिक कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे सप्ताह जामिया तिब्बया मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रभात रैली का आयोजन किया जाता रहा है।
डॉ. अन्वर सईद ने बताया अमृत महोत्सव को देवबंद नगर मे धूमधाम से मनाया जा रहा है इसी कर्म मे जामिया तिब्बया मेडिकल कॉलेज मे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राज्य मंत्री भाजपा कुंवर बृजेश और ज़िला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान सम्मान समरोह का आयोजन भी किया जाएगा।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments