बुजुर्ग मौलाना बिलाल असगर को सीनियर सिटीजन सम्मान से किया गया सम्मानित।
देवबंद: अमृत महोत्सव के तहत शेख-उल-हिंद सहित स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया गया और देवबन्द सीनियर सिटीजनों को भी सम्मान दिया गया। आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार को नगर के स्वतंत्र संग्राम सेनानियों के परिजनों और वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को आजादी अमृत महोत्सव के अंतर्गत मौहल्ला अबुल बरकात में स्थित बुजुर्ग मौलाना बिलाल असगर साहब उस्ताद दारुल उलूम देवबंद को सभासद अमजद ईलाही, जामिया तिब्बिया के सचिव डॉ. अनवर सईद और सपा के पूर्व प्रदेश सचिव असद जमाल फ़ैज़ी ने उनके घर जाकर तिरंगा रक्षासूत्र, फूल माला पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सीनियर सिटीजन सम्मान से सम्मानित किया।
इस अवसर पर ईदगाह कमेटी के सचिव अनस उस्मानी, मौलाना सदरउज़्ज़मा कासमी, शाहज़ाद कुरैशी, क़ाज़ी फरहान, फरहत ईलाही, हाजी रिहान, मौलवी गानिम, साईम सिद्दीकी, मास्टर शमीम किरतपुरी, असरार, असजद ईलाही, मौलवी कमाल, सुहैल सिद्दीकी, नबील मसूदी, असजद सिद्दीकी, यासिर उस्मानी, क़ासिम सिद्दीकी, बदरुल इस्लाम, शादान ईलाही, मेहरान सिद्दीकी, ज़ैद असगर, ज़ैद फ़ैज़ी, मौलाना हस्सान, कमरुल इस्लाम, असरार अहमद, हाफ़िज़ अरशद, शान ईलाही, कमाल असगर, फारुख असगर आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/इकराम अंसारी।
0 Comments