बीएलओ टीम घर-घर जाकर मतदाता सूची से लिंक कर रही है आधार नंबर।
देवबंद: चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची से मतदाताओं का आधार नंबर जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बीएलओ की टीम नगर में घर-घर जाकर लोगों का आधार नंबर मतदाता सूची से जोड़ रहे हैं।
सोमवार को नगर पालिका परिषद की बीएलओ टीम बिरला सूद, अहमद गजाली, श्रीकांत, ऋषि पाल और नीरज गोस्वामी आदि ने नगर के मोहल्ला कैयसथवाडा लाल फर्श पहुंचकर लोगों के आधार नंबर मतदाता सूची से लिंक किए।
इस संबंध में एसडीएम दीपक कुमार ने बताया कि मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोड़ने का कार्य बूथ स्तर अधिकारियों की ओर से घर-घर जाकर किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने आधार नंबर को मतदाता सूची से जुड़वाने के लिए निर्वाचन कार्यालय या अपने बूथ से संबंधित बूथ स्तर अधिकारी के माध्यम से अपना आधार नंबर मतदाता सूची के साथ जुड़वा सकते हैं। अपने आधार कार्ड नंबर को मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन मतदाता सूची से जोड़ सकते हैं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments