गडरिया पाल-धनगर समाज की बैठक में हुआ युवा संगठन का गठन।

गडरिया पाल-धनगर समाज की बैठक में हुआ युवा संगठन का गठन।
देवबंद: देवबंद में गडरिया पाल धनगर समाज की एक बैठक का आयोजन मोहल्ला पठानपूरा देवबन्द में सुंदरलाल के निवास स्थान किया गया है।
मंगलवार को संरक्षगण रकेश पाल, रामशरण पाल, जयप्रकाश पाल और मनोज पाल के समक्ष हुई इस बैठक में गडरिया समाज का युवा संगठन बनाया गया और प्रतिमाह एक मीटिंग करने का भी निर्णय लिया गया।
इस मीटिंग में जयप्रकाश पाल, विकास पाल समिति के अध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान गडरिया, बुंदू युवा पाल संघठन देवबन्द गठित किया गया। जिसमे तेजपाल को अध्यक्ष, अनुजपाल, मोनू पाल, बंटी पाल, विपिन पाल को उपाध्यक्ष, नरेंद्र पाल महामंत्री, सन्नी पाल संगठन मंत्री, राजूपाल प्रचार मंत्री, रविंद्र पाल कोषाध्यक्ष चुना गया जबकि अरुण पाल, रवि पाल, विपिन पाल, सोमपाल, सन्नी पाल, अनुराग पाल को सदस्य बनाया गया।

रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश