मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुई देवबंद की सड़कें, घंटों बाधित रहे रास्ते, नालों का गंदा पानी सड़कों पर आने से लोगों को हुई परेशानी।

मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुई देवबंद की सड़कें, घंटों बाधित रहे रास्ते, नालों का गंदा पानी सड़कों पर आने से लोगों को हुई परेशानी।
देवबंद: बीती देर रात से जारी बारिश रविवार को भी जारी रही। बारिश और घोर गरज के चलते लोग घरों में ही दुबके रहे। हालांकि बारिश से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आधे दिन के बाद ही सड़कों से पानी की निकासी हो पाई। वही नालों में गंदगी अटकने के कारण सड़कों पर गंदा पानी जमा हो रहा जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
शनिवार देर रात घोर-गरज के साथ शुरू हुई बारिश रविवार को भी सुबह तक जारी रही। इस दौरान नगर के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। बारिश रुकने के बाद लोगों ने अपने घरों से किसी तरह पानी को निकाला। मोहल्ला दिवान, बड़जियाउल्हक, दारुल उलूम का मदनी गेट, शाहविलायत, पठानपुरा, रैती चौक, लहसवाड़ा, रेलवे रोड, रविदास मार्ग समेत नगर के अन्य निचले क्षेत्रो में दोपहर तक पानी जमा रहा। जबकि देवबंद के ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्ग तो शाम तक पानी से भरे रहे। रविवार होने के चलते लोगोें का आना जाना कम ही रहा। लेकिन जो लोग जरुरी काम से देवबंद आए उन्हें क्षतिग्रस्त सड़कों में जल भराव के चलते आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। देवबंद-बंहेडा मार्ग, देवबंद-करंजाली मार्ग, देवबंद-कासिमपुरा मार्ग, देवबंद-नूरपुर मार्ग और देवबंद अंबेहटा शेखां मार्ग पर पानी का भराव देर शाम तक रहा। हालांकि बारिश से मौसम जरुर सुहाना हो गया। इतना ही नहीं तापमान भी दो डिग्री कम हो गया। त्रिवेणी शुगर मिल के लैब प्रभारी सुभाष वर्मा ने बताया कि अगस्त माह में अब तक 65 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि जुलाई में 110 से कुछ अधिक बारिश हुई थी। बताया क तापमान रविवार को तापमान में दो डिग्री की कमी आई।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश