विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
देवबंद: भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने विभिन्न मांगों को लेकर एसडीएम देवबंद को ज्ञापन दिया है औरसभी समस्याओं के समाधान की मांग की है।
गुरुवार को प्रदेश सचिव अब्बास अली के नेतृत्व में एसडीएम दीपक कुमार को सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए मांग की और कहा है कि हर घर में हर व्यक्ति समरसेबल लगवा कर पानी की बर्बादी कर रहा है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है, साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद अतिक्रमण खत्म नहीं कराया जा रहा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इस वर्ष वर्षा कम होने के कारण गन्ने में पानी का प्रतिशत कम है इसलिए शुगर मिलों को सितंबर अक्टूबर से चालू कराया जाए ताकि किसान अपनी गेहूं की फसल की बुवाई समय पर कर सके।
ज्ञापन में विद्युत विभाग के कर्मियों द्वारा किसानों के उत्पीड़न का आरोप लगाया साथ ही नगर पालिका द्वारा मकानों के नक्शे के लिए अधिक शुल्क को आम आदमी की पहुंच से बाहर बताते हुए इन समस्याओं के समाधान की मांग की गई, ज्ञापन में दूधली में नलकूप पर गई बिजली लाइन के क्षतिग्रस्त खंभों को बदलवाने की मांग की गई।
ज्ञापन में कहा गया है कि अगर किसानों की उपरोक्त सभी समस्याओं का जल्दी समाधान नहीं हुआ तो यूनियन धरना प्रदर्शन को मजबूर होगी।
इससे पूर्व किसानों की एक बैठक का आयोजन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में किया गया जिसमें किसानों की समस्याओं पर मंथन करके शासन प्रशासन से किसानों की सभी समस्याओं को तत्काल समाधान करने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों और बैठक में शामिल होने वालों में ठाकुर पंजाब सिंह, प्रदेश सचिव अब्बास अली, जिला महासचिव दीपक त्यागी, आजाद सिंह, जितेंद्र कुमार, कलीम गौड़, इरशाद राजा, दिलशाद, गुलबहार, इरफान पवन सिंह, सोक्ष दास प्रधान जी, अबरार नकवी और नासिर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी रियाज़ अहमद।
0 Comments