गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तहसीलदार और वरिष्ठ चिकित्सकों को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित।

गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा तहसीलदार और वरिष्ठ चिकित्सकों को शाल ओढ़ाकर किया सम्मानित।
देवबंद: गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट ने तहसीलदार तपन मिश्रा व नगर के वरिष्ठ चिकित्सकों डा. डी.के.जैन व डा. मैयादास ठकराल को अभिनंदन पत्र व शाॅल ओढाकर सम्मानित किया।  
तहसीलदार व चिकित्सकों को सम्मानित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार ने कहा कि तहसीलदार तपन मिश्रा ईमानदार व कर्तव्य परायण अधिकारी है। उनकी कार्यशैली से क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली है। महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने कहा कि वरिष्ठ चिकित्सक डा.डी.के.जैन व डा.मैयादास ठकराल देवबंद के लिए वरदान के समान है। ऐसे समय में जब ईलाज कराना दिनों दिन महंगा होता जा रहा है वही, ये दोनों चिकित्सक सस्ते मंे बेहतर ईलाज देकर जनता की सेवा कर रहे है। ट्रस्ट पदाधिकारियों ने तहसीलदार व चिकित्सकों के उज्जवल भविष्य व लम्बी आयु की कामना की। तहसीलदार ने ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रदेश के चारों कोनों में सेवारत रहे है। लेकिन उन्हें जितना प्यार व सम्मान सहारनपुर में मिला ऐसा कही नही मिला।
इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, गुरजोत सिंह सेठी, सचिन छाबड़ा, चंद्रदीप सिंह, राजेश अनेजा, हरविंदर सिंह बेदी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश