देश की आज़ादी में मदरसों और उलेमाओं का महत्वपूर्ण योगदान, तिरंगा हमारी शान है: मदरसे में आयोजित प्रोग्राम में विधायक उमर अली खान का संबोधन।

देश की आज़ादी में मदरसों और उलेमाओं का महत्वपूर्ण योगदान, तिरंगा हमारी शान है: मदरसे में आयोजित प्रोग्राम में विधायक उमर अली खान का संबोधन।
सहारनपुर: बेहट विधायक उमर अली खान ने कहा कि देश को आज़ाद कराने में उलेमाओं और मदरसों का महत्वपूर्ण रोल रहा है,रेशमी रुमाल तहरीक के तहत हज़ारों उलेमा हंसते हंसते फांसी पर चढ़ गए, उमर ने कहा कि तिरंगा हमारा राष्ट्रीय ध्वज है और हर हिंदुस्तानी मुसलमान के दिल मे तिरंगे की अहमियत है,उमर अली खान तंज़ीम दावतुल हक़ के तत्वावधान में हलालपुर स्थित हुदलील आलमीन मदरसे में आयोजित प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे,आज़ादी का अमृत महोत्सव तथा हर घर तिरंगा अभियान को आम करने के लिए ये प्रोग्राम आयोजित किया गया था,उमर अली खान ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है और तमाम देशवासियों की तरह हर हिंदुस्तानी मुसलमान के दिल मे तिरंगे की शान और अहमियत बसती है, आज़ादी के अमृत महोत्सव में मुसलमान भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है और हर मुसलमान तमाम प्रोग्रामो में बराबर का शरीक है,उमर अली खान ने आह्वान किया कि 15 अगस्त को अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लहरायें और मुल्क की हिफाज़त और अखंडता के साथ साथ आपसी मुहब्बत के लिए रब से दुआ भी मांगे,मदरसे में आयोजित इस प्रोग्राम में सैंकड़ो उलेमा और मुसलमान हिस्सा ले रहे हैं।

फैसल खान (वरिष्ठ पत्रकार)
समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश