सभासद पति ने लगाया जान से मारने और पुत्र के अपहरण की धमकी देने का आरोप, पुलिस से कार्रवाई की गुहार।

सभासद पति ने लगाया जान से मारने और पुत्र के अपहरण की धमकी देने का आरोप, पुलिस से कार्रवाई की गुहार।
देवबंद: नगर पालिका परिषद देवबंद की सभासद के पति सलीम ख्वाजा ने एक व्यक्ति पर जान से मारने और पुत्र का अपहरण कर लिए जाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।
शुक्रवार को सलीम ख्वाजा ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि मोहल्ला भुल्लनशाह निवासी एक व्यक्ति द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इतना ही नहीं उक्त व्यक्ति उसके पुत्र का भी अपहरण कर लेने की धमकी दे रहा है। जिसके चलते वह व उसका पूरा परिवार डरा हुआ है। सभासद पति ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर केंतुरा का कहना है कि प्रकरण का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी

Post a Comment

0 Comments

देश