आईआईए की बैठक में उठाई गई बिजली और लोन की समस्याएं, उद्यमियों को MSME की सुविधाओं का लाभ उठाने को किया जागरूक।

आईआईए की बैठक में उठाई गई बिजली और लोन की समस्याएं, उद्यमियों को MSME की सुविधाओं का लाभ उठाने को किया जागरूक।
देवबंद: इन्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) देवबन्द पैप्टर की मासिक बैठक में मुख्य अतिथि बिजली विभाग के एसडीओ अनिल चौरसिया और एसबीआई के मुख्य प्रबंधक कश्यप जी विषेश रुप से शामिल हुए, इस दौरान उद्यमियों ने बिजली और लोन की समस्याओं को उठाया।
गुरुवार को इंडरस्ट्रील स्टेट में आयोजित आईआईए की बैठक में मुख्य अतिथि अनिल चौरसिया ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा के उद्यमियों एवंम इन्डस्ट्रियल एस्टेट की बिजली सम्बन्धित किसी भी समस्या का समाधान प्रार्थमिकता के आधार पर किया जायेगा, औद्योगिक स्थान की बिजली सप्लाई मे कोई बाधा नही आयेगी।
IIA के राष्ट्रीय सदस्य दीपक राज सिंघल ने ने कहा कि MSME के अन्तर्गत आने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने एवं जागरूक होने की आवश्यकता है। आईआईए के चेयरमैन ज़र्रार बेग ने कहा कि MSME स्माल एवं मीडियम उद्योग के लिये लाभद‌ा‌यक है, बैंक में भी सबसिडी के साथ MSME राजिस्टर्ड फर्म को लोन लिमिट तुरन्त हो जाती है । 
पूर्व चेयरमैन विजेश कंसल ने कहा कि MSME मे सभी उद्यमियों को राजिस्ट्रेशन करा लेना चाहिए। उन्होने SDO से लो वोल्टेकी समस्या को दूर करने तथा बिजली बिल की हार्ड कापी वितरण की माँग की।
बैठक मे MSME मे रजिस्टर्ड फर्मों के प्रोपाईटर विजय गिरधर, बाबू, व आदेश चौधरी को माला डालकर व मूवमेंटो
देकर सम्मानित किया।
इस दौरान जर्रार बैग, पंकज गुप्ता, कुणाल गिरधर, शिवम सिंघल, दीपक राज सिंपल, विजेश कंबल, अंकुर गर्ग, आदेश चौधरी, अय्यूब अन्सारी, राजिव भाटिला, विजय गिरधर, अमित गुप्ता, पुनित बंसल जमील अहमद आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश