निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर श्री विष्णु भगवान मंदिर सेवा ट्रस्ट की ओर से राहगीरों को पिलाई गई गुलाबरी व ठंडई।
देवबंद: निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर विष्णु चौक पर श्री विष्णु भगवान मंदिर सेवा ट्रस्ट (रजि.) देवबंद के तत्वावधान में गुलाबरी व ठंडई का वितरण किया गया।
शनिवार को निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर छबील की शुरुआत भाजपा नगर अध्यक्ष व सभासद विपिन गर्ग व व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक गर्ग द्वारा की गई। विपिन गर्ग ने कहा कि ऐसी गर्मी में शर्बत व ठंडाई का वितरण ही नर नारायण सेवा है। दीपक गर्ग ने भी राहगीरो को शर्बत पिलवाया।
ट्रस्ट के महामंत्री रितेश बंसल एडवोकेट ने बताया की विष्णु भगवान मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य चल रहा है जिसमे सबके सहयोग की आवश्यकता है। सेवा करने वालो में मुख्य रूप से अजय टंडन, विनय बंसल, सुनील बंसल, ध्रुव अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, विक्की प्रजापति, राधेश्याम माहेश्वरी, आलोक मित्तल, अभय देव दिक्सित एडवोकेट,nअपर बंसल, नलिन बंसल व काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments