दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा वापस न लेने पर शराबी पति ने पत्नी को दी तीन तलाक।

दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा वापस न लेने पर शराबी पति ने पत्नी को दी तीन तलाक।
देवबंद: दहेज उत्पीडऩ का मुकदमा वापस न लेने पर शराबी पति ने मायके पहुंच अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दी। महिला रविवार को अपने पिता के साथ कोतवाली पहुंची और पति के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई को गुहार लगाई।

क्षेत्र के बन्हेड़ा खास गांव निवासी गुलफाम की बेटी नरगिस ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2018 में थाना कैराना के गांव मंडावर निवासी नौशाद के साथ हुई थी। शादी में पिता ने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन इससे ससुराली संतुष्ट नहीं थे और आये दिन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करते रहते थे। जिसके चलते उसने ससुरालियों पर दहेज उत्पीडऩ का मामला दायर किया था जो कि अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है। 
नरगिस ने बताया कि वह अपने मायके गांव बन्हेड़ा में रह रही है। गत शनिवार की शाम उसका पति शराब के नशे में उनके घर पहुंचा और मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। जब उसने इंकार किया तो पति नौशाद ने गांव के कई लोगों के सामने उसे तीन तलाक दे दी। नरगिस ने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। 
कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश