रेलवे रोड पर खराब पड़े हैंडपंपों को लेकर भाजपा नेताओं और कॉलोनी वासियों ने पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन, दिया तीन दिन का अल्टीमेटम।

रेलवे रोड पर खराब पड़े हैंडपंपों को लेकर भाजपा नेताओं और कॉलोनी वासियों ने पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन, दिया तीन दिन का अल्टीमेटम।
देवबंद: भीषण गर्मी में ठप पड़े रेलवे रोड के कई हैंडपंपों को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं और कॉलोनी वासियों ने नाराजगी जताते हुए नगर पालिका परिषद को तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि पालिका द्वारा अगर तीन दिनों के अंदर हैंडपंपों को ठीक न कराया गया और पियाओ आदि की व्यवस्था न की गई तो भाजपा कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की नगर महामंत्री रेनू दत्ता, नगर उपाध्यक्ष राजेश अनेजा, नगर महामंत्री राम मोहन सैनी, सनी दत्ता, अमन चौधरी, विपिन शर्मा, राजेश कश्यप आदि कार्यकर्ताओं ने पालिका के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद पालिका परिषद रेलवे रोड पर खराब हालत में पड़े हैंडपंपों को ठीक कराने की ओर ध्यान नहीं दे रही है। आरोप है कि अधिकारियों को कई बार इस संबंध में अवगत कराया गया लेकिन इस तरफ कोई तवज्जो नहीं दी गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका परिषद से मांग की है कि अगर तीन दिन के अंदर पानी व्यवस्था सुचारु रुप से चालू नहीं की गई तो हम आंदोलन के बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में रेलवे रोड के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं और पालिका के अधिकारियों से बार-बार इसकी शिकायत करने के बावजूद इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है, अब कॉलोनी के लोग पालिका के खिलाफ एकजुट होकर आंदोलन चलाएंगे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश