दावत के पैसे न देने पर दोस्त को दी जान से मारने की धमकी, पीडित युवक ने पुलिस को दी तहरीर।
देवबंद: रविदास मार्ग निवासी सोनू उर्फ मुस्तकीम ने कोतवाली में तहरीर देकर दो दोस्तों पर दावत के लिए पैेसे न देने पर फोन कर गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडित युवक दिल्ली से तहरीर देने के लिए देवबंद पहुंचा है।
नगर के मोहल्ला रविदास मार्ग निवासी सोनू उर्फ मुस्तकीम ने बुधवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोहल्ले के ही दो युवक अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। जिनसे उसकी दोस्ती हो गई थी। लेकिन कुछ दिन बाद वह दिल्ली मजूदरी के लिए चला गया। आरोप है कि वह जब भी दिल्ली से आता था तो वह उसे डरा धमकाकर दावत के लिए पैसे लेते थे। उनके डर के वजह से उसने देवबंद आना ही बंद कर दिया। जिसके चलते अब वह उसे फोन कर तरह तरह की धमकी दे रहे हैं और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। सोनू ने बताया कि उसने दिल्ली के एक थाने में भी तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मामला वहां का होने से इंकार कर दिया। जिसके चलते वह तहरीर देने छुपते छुपाते यहां पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
0 Comments