बिहार मजलिस में बड़ी टूट, असद्दुदीन ओवैसी की AIMIM के पांच में से 4 विधायक आरजेडी में शामिल।

बिहार मजलिस में बड़ी टूट, असद्दुदीन ओवैसी की AIMIM के पांच में से 4 विधायक आरजेडी में शामिल।
पटना: बिहार के सियासी गलियारों से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी बंट गई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि ओवैसी की पार्टी के चार सदस्य विधानसभा में लालू यादव की पार्टी में शामिल होंगे.

बताया जा रहा है कि बिहार पार्टी अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को छोड़ कर कुचा धामन से मोहम्मद इज़हार, जोकि हाट से शाहनवाज आलम, बयासी से रुकनुद दीन अहमद,

बहादुर गंज से अंजार नईमी जल्द ही राजद में शामिल हो सकते हैं. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने खुद ओवैसी की पार्टी के चार सदस्यों को विधानसभा में शामिल किए जाने की पुष्टि की है. राजद बिहार ने भी अपने ट्विटर पर घोषणा की है कि “सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता राष्ट्रीय जनता दल की राजनीति के स्तंभ हैं और इसीलिए तेजस्वी यादव के प्रभाव में राजद में शामिल हो रहे हैं।”

एआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक एआरजेडी में शामिल हो गए हैं.सूचना है कि आज दोपहर तेजस्वी यादव अचानक बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के कमरे में पहुंचे और एमआईएम के चार विधायकों से मुलाकात की. अख्तर ईमान को छोड़कर उपरोक्त सभी मौजूद थे. इन चारों को राजद में शामिल करने से राजद बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बन जाएगी, जिसमें राजद के सात सदस्य होंगे और भाजपा के दो सदस्य होंगे, जो दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होगी।

Post a Comment

0 Comments

देश