बजट ने ने प्रदेश किसानों को पूरी तरह निराश किया है: किसान नेता श्यामवीर त्यागी।
देवबंद: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा गुरुवार को विधानसभा पेश किए गए बजट को किसान संगठनों ने निराशाजनक बताते हुए कहा कि वायदों के बावजूद सरकार ने किसानों के साथ छल किया है, किसानों को इस बजट में किसी भी तरह की राहत नहीं दी गई है, यह बजट किसानों को पूरी तरह से निराश करने वाला है।
गुरुवार को भारतीय किसान संघ के प्रदेश संयोजक (गन्ना) श्यामवीर त्यागी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुनाव में किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने का वायदा किया गया था लेकिन बजट में उसको पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने ना तो किसानों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा की और ना ही बकाया गन्ना मूल्य पर ब्याज देने की घोषणा की, इस बजट ने प्रदेश के किसानों को पूरी तरह से निराश किया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments