मेला पंडाल में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन, देश भर के कवियों ने पढ़ा एक से बढ़ कर एक कलाम।

मेला पंडाल में हुआ कवि सम्मेलन का आयोजन, देश भर के कवियों ने पढ़ा एक से बढ़ कर एक कलाम।
देवबंद: श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में चल रहे सांस्कृतिक कार्यकमों की श्रंखला में शनिवार रात्रि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें देश के कोने कोने से आए प्रसिद्ध कवियों ने काव्य पाठ कर देर रात तक जमकर तालियां बटोरी।
नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में मेला पंडाल में हुए कवि सम्मेलन का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेवी विनोद गुप्ता ने फीता काटकर और लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने नारियल तोड़कर किया। मानव कल्याण मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया जबकि माल्र्यापण भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बिहार से आए प्रख्यात कवि शिखर शंभू ने वर्तमान राजनैतिक हालात को अपने शब्दों में कुछ यूं पिरोया 'तुम तोड़ों वादा और हम निभाते रहेंगे, नाराजगी ऐसे भी हम जानते रहेंगे, जब तक नहीं आते हैं 15 लाख खाते में, तब तक मोदी जी तुम्हें हम जिताते रहेंगेÓ प्रख्यात कवि डा. हरिओम पंवार ने अपने अंदाज में कुछ यूं कहा 'पैरों में अंगारे बांधे सीने में तूफान भरे, आंखों में दो सागर आंजे कई हिमालय शीश धरेÓ जयपुर के अब्दुल अय्यूब गोरी का अंदाजे बयां कुछ यूं था 'हर प्रश्न का उत्तर देशभक्ति हर प्रश्न का उत्तर सहनशक्ति, वतनपरस्ती का जज्बा तुमकों घर-घर पहुंचाना हैÓ दौसा राजस्थान से आई सपना सोनी की इस रचना 'मन की धरा पर मधुर भाव से चित्र अपना सलोना बना दीजिए, जितनी गजले कही हैं मेरे वास्ते उन्हें कुछ तो गुनगुना दीजिएÓ पर श्रोताओं ने जमकर दाद दी। इनके अलावा दिल्ली से आए गजेंद्र सोलंकी, दीपक सैनी व बलवीर खिचड़ी आदि कवियों ने भी काव्य पाठ किया। 
इस मौके पर मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री बृजेश सिंह के अलावा सभी अतिथियों का आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन चौ. राजपाल सिंह व संचालन दिल्ली के हास्य व्यंग्य कवि प्रवीण शुक्ल ने किया। मेला चेयरमैन एवं कार्यक्रम संयोजक मनोज सिंघल व सह संयोजक अजय सिंघल ने सभी का आभार जताया। एसडीएम दीपक कुमार, सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी, कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा, भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, विपिन गर्ग, अरुण गुप्ता, डा. पवन सवई, नितिन गुप्ता, विवेक तायल, राजेश सिंघल, अंकित जैन, अशोक गुप्ता, अरुण अग्रवाल, पवन धीमान समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश