अवैध कटान करने वालों के खिलाफ देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार, दो महिलाओं समेत नौ के खिलाफ मामला दर्ज।

अवैध कटान करने वालों के खिलाफ देवबंद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार गिरफ्तार, दो महिलाओं समेत नौ के खिलाफ मामला दर्ज।
देवबंद: कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला बेरुन कोटला सहित दो स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध कटान पकड़ा है। इस दौरान पुलिस ने दो पशुओं का मांस बरामद किया। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में दो महिलाओं सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

रविवार की देर रात्रि इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोहल्ला बेरुन कोटला में इस्लाम के यहां छापा मारा। जहां पुलिस को कई लोग अवैध रुप से पशु का कटान करते मिले। मौके से कटरे का मांस बराम हुआ। जबकि चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। उसी से कुछ दूरी पर एक अन्य मकान में भी अवैध रुप से पशु का कटान होते हुए मिला। यहां से भी पुलिस ने कटरे का मांस बरामद किया। दोनों मामलों में दो महिलाओं सहित नौ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार मोहल्ला बेरुन कोटला निवासी इलियास, दानिश, साकिब और नदीम को जेल भेज दिया गया है। जबकि फरार इस्लाम कुरैशी, इसरार, शाईस्ता, शमा और शान की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। इंस्पेक्टर ने कहा कि अवैध रुप से पशुओं का कटान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Post a Comment

0 Comments

देश