हिन्दू योद्धा परिवार ने धूम धाम से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव।

हिन्दू योद्धा परिवार ने धूम धाम से मनाया श्री हनुमान जन्मोत्सव।
देवबंद: हिन्दू योद्धा परिवार ने मनाया बड़ी धूमधाम से श्री हनुमान जी जन्मोत्सव मनाया। इस कार्यकम मे हिन्दू योद्धा परिवार ने धव्जा रोहन, दीप प्रजालन, सुन्दरकांड व भंडारे की व्यवस्था की।
हिन्दू योद्धा परिवार के संस्थापक व अध्यक्ष चौधरी विश सिंह काम्बोज ने बताया की उन्होंने श्री हनुमान जी को सवा कुंटल लड्डू का भोग लगया गया। उन्होंने बताया की आज हनुमान जयंती का पर्व है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि पर भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मनाया जाता है। हनुमान भगवान शंकर के ग्यारहवें रूद्र ने वानरराज केसरी और माता अंजना के घर पुत्र रूप में जन्म लिया। हनुमान जन्मोत्सव का यह त्योहार पुरे भारतवर्ष में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया जाता है। धवजा रोहन मुकेश दीक्षित बीजेपी नेता व दीप प्रजलन बीजेपी नेता मनीष साहनी व सुरेंद्र बगाती ने किया।
इस कार्यकर्म मे पंडित स्वर्ण सहारा,ओंकार चूड़ामणि, शिवा, अमन, आदेश राघव, आकाश, रविशंकर, पंकज, राहुल, विशु,अरविन्द फौजी, शमशेर सिंह आदि अन्य हिन्दू योद्धा साथी मौजूद रहे।

समीर चौधरी/इकराम अंसारी।

Post a Comment

0 Comments

देश