यूपी एटीएस की एक बार फिर देवबंद में बड़ी कार्रवाई, मदरसे में शिक्षा ले रहे संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार।

यूपी एटीएस की एक बार फिर देवबंद में बड़ी कार्रवाई, मदरसे में शिक्षा ले रहे संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार।
देवबंद: यूपी एटीएस ने एक बार फिर देवबंद में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक बांग्लादेशी है जो फर्जी दस्तावेजों के आधार पर देवबंद में रहकर किसी मदरसे में पढ़ाई कर रहा। हालांकि एटीएस की ओर से जहां अभी तक इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है वहीं स्थानीय पुलिस भी चुप्पी साधे हुए हैं। 
बताया गया है कि युवक के कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। देर रात को एटीएस की कार्रवाई के बाद देवबंद सहित पूरे जिले में खलबली मची हुई है। युवक का नाम तलहा तारुलकदार बिन फारुख निवासी बांग्लादेश बताया जा रहा है। तलहा काफी समय से देवबंद में रहकर मदरसे में पढ़ाई कर रहा था। वह पिछले 5 सालों से देवबंद में फर्जी आईडी बनाकर रह रहा था। एटीएस की टीम ने संदिग्‍ध बांग्लादेशी युवक को देवबंद थाने को सौंप दिया है। जहां पर युवक से पूछताछ की जा रही है। 
ऐसी चर्चा है कि एटीएस ने जिस बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया है वह देवबंद के एक बड़े मदरसे का छात्र है। हालांकि उक्त संस्था ने अपने यहां किसी तरह की छापामार कार्रवाई से इनकार किया है। संस्था के जिम्मेदारों का कहना है कि किसी तरह की कोई गिरफ्तारी संस्था से नहीं हुई है। बहरहाल एटीएस संदिग्ध से पूछताछ में लगी है और सूत्रों की माने तो उसके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज भी मिले हैं। हालांकि इस संबंध में स्थानीय पुलिस अधिकारी यह एटीएस के अधिकारी अभी कुछ भी नहीं कह रहे हैं।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश