जहांगीरपुरी पहुंचे ओवैसी को दिल्ली पुलिस ने वापस लौटाया, कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल।
नई दिल्ली, दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है। इस बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी बुधवार शाम जहांगीरपुरी पहुंचे।
यहां उन्होंने भाजपा और दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती के दिन बिना इजाजत शोभायात्रा कैसे हुई। ओवैसी मौके पर पहुंचकर इस कार्रवाई को गलत बता दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकान को क्यों नहीं तोड़ा। ये एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर रोक लगाई।
अगर दुकान और मकान अनाधिकृत थे तो 7 साल से बीजेपी की सरकार क्यों सो रही थी ? आपने एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है। कौन अपराधी है यह कोर्ट फैसला करेगा।
ओवैसी ने कहा कि मैं यह पहले भी कह चुका हूं, अंसार, अहमद पर बुलडोजर चलेगा लेकिन अर्जुन, अजय पर नहीं। यही अंतर है। अंसार भाजपा या आप में रहते हुए भी अंसार बने हुए हैं। यह विध्वंस चौकस न्याय है। चुनाव आएंगे और जाएंगे लेकिन उनका क्या जो रमजान के दौरान सड़कों पर उतरे?
बता दें कि जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दौरान निकाले गए शोभायात्रा पर पथराव हुआ था। जिसके बाद हिंसा भड़क गई। पुलिस ने इस मामले में अब 24 लोगों को गिरफ्तार किया है।
0 Comments