आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली में हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन।

आगामी त्यौहारों को लेकर कोतवाली में हुआ शांति समिति की बैठक का आयोजन।
देवबंद: आगामी त्यौहार अलविदा जुमा, ईद-उल-फितर व अक्षय तृतीया को लेकर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों से सभी त्योहार शांति व श्रद्धा के साथ मनाए जाने का आह्वान किया गया। 
बृहस्पतिवार को हुई बैठक में एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि सभी लोग अपने त्योहार इस तरह से मनाए कि दूसरे लोगों को कोई कष्ट न हो। अफवाहों पर ध्यान न दें और आपसी भाईचारा बनाए रखें?। सीओ दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति धर्म के नाम पर झगडा करता है तो वह किसी दूसरे धर्म से नही बल्कि पुलिस प्रशासन से झगडा करेगा। क्योंकि दो समुदायों के बीच के झगडे में दीवार पुलिस होती है। उन्होंने सभी त्योहारों को मिलजुलकर मनाने की अपील की। इंस्पेक्टर प्रभाकर कैंतुरा, मेला चेयरमैन मनोज सिंघल, पंडित सतेंद्र शर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि जमाल अंसारी, सलीम कुरैशी, आरिफ अंसारी ने भी विचार रखे। 
इस दौरान शहजाद प्रधान, व्यापारी नेता दीपक गर्ग, विवेक तायल, अफजाल कुरैशी, विशाल शर्मा, अशोक गुप्ता, ओमपाल राणा, संदीप शर्मा, दिलशाद चार्ली, शराफत मलिक, जावेद अंसारी, अरविंद कुमार, रमजानी कुरैशी आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश