सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा ने समीक्षा बैठक के दौरान समर्थन करने पर मतदाताओं का जताया आभार।

सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा ने समीक्षा बैठक के दौरान समर्थन करने पर मतदाताओं का जताया आभार।
देवबंद: विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर सपा प्रत्याशी कार्तिकेय राणा ने मंगलवार को अपने कार्यालय पर चुनाव हारने को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान कार्तिकेय राणा ने कहा कि चुनाव में हारजीत होती रहती है। लेकिन वह मतदाताओं के आभारी रहेंगे जिन्होंने उन्हें भरपूर समर्थन दिया।
मजनूवाला रोड स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में कार्तिकेय राणा ने कहा कि आज दुर्भाग्य है कि अब वोट देने के बाद उसकी सुरक्षा भी स्ंवय करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही फैसला करती है और जनता का फैसला स्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौजूदा विधानसभा चुनाव में सपा एक सो सीटो पर मात्र कुछ वोटो से हारी है। उन्होंने चुनाव आयोग, न्याय पालिका ओर सरकारी मशीनरी सब सरकार के दबाव में हैं। कहा कि एमएलसी चुनाव के नामांकन में एटा में क्या हुआ देश ओर विश्व देख लिया। बैठक में फहीम नबंरदार, बबल त्यागी, शाहनवाज मलिक, जमाल अंसारी, सय्यद हारिस, मास्टर सईद ,रमेश पवार ,चौधरी दिलशाद ,मास्टर जनेश्वर, शाहिद हसन और असलम मुखिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश