पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार, कोलकाता नगर निगम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी का बुरा हाल।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार, कोलकाता नगर निगम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी का बुरा हाल।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी का जादू बरकरार है। ताजा नतीजों में कोलकाता नगर निगम के चुनाव में ममता बनर्जी की टीएमसी ने बीजेपी सहित सभी पार्टी को धराशाई कर दिया है और रुझान में अब तक सबसे ऊपर और बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे बढ़ गई है।
 कोलकाता म्युनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव 2021 के नतीजों में 144 सीटों में से एक 134 सीटों पर ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है जबकि बीजेपी मात्र 3  सीटों पर ही बढ़त बनाए हुए है।  तृणमूल कांग्रेस लगातार बढ़त को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है और उन्होंने जश्न मनाना शुरू कर दिया।

बंगाल में हुए कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस कुल 144 में से 134 वार्डों में आगे है। इसके बाद टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी 3, लेफ्ट 1 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है। मतलब रुझानों में टीएमसी को बहुमत मिल गया है।
कोलकाता नगर निगम (Kolkata Municipal Corporation Election Result) में टीएमसी की सूनामी के आगे सभी विपक्षी दल धाराशायी होते दिख रहे हैं। रुझानों के अनुसार, टीएमसी बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। 
144 वार्डों के लिए मतगणना मंगलवार सुबह शुरू हुई। मतगणना शुरू होने के बाद से ही सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी बढ़त बना ली है। मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतगणना जारी है।
पिछली बार के नतीजे देखें तो 2015 में कोलकाता नगर निगम चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को 144 में से 114 वार्ड पर जीत मिली थी. दूसरा स्थान सीपीएम को मिला था. जहां सीपीएम को 2010 की 33 सीटों के मुकाबले 2015 में केवल 15 सीट मिली थी.

बीजेपी को 7 सीट मिली थी जो 2010 के 3 सीट के मुकाबले कुछ ज्यादा थी. वहीं कांग्रेस को 2010 में 8 सीट के मुकाबले 2015 में 5 सीट मिली थी.

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश