बेहट में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और धारदार हथियार, महिलाओं समेत आठ घायल, हायर सेंटर रेफर।
सहारनपुर (बेहट): कोतवाली बेहट के जमालपुर में सहकारी समिति के बराबर में विवादित जमीन को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया और एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार जमीन को लेकर हुए इस विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें दाऊद पुत्र सगीर जबकि दूसरे पक्ष से अलीम पुत्र अली अहमद दिलशाद, जुल्फान पुत्र शकील हुमेरा पत्नी दिलशाद मुजफ्फिल पत्नि आदि घायल हो गए।
घायल दूसरा पक्ष सलीम पुत्र महमूद के लोगों का आरोप है की अलीम पक्ष ने हमारे ऊपर तेजाब फेंक कर हमला किया है जिनमें महमूद पुत्र मेहंदी मुरसलीन, तोयब, मुंतजिर, इरफान तेजाब डलने से घायल हो गए हैं। अलीम पक्ष के लोगों में जो घायल हुए हैं उनको ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस के द्वारा सीएससी बेहट में भिजवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कंट्रोल किया इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार पांडे ने का कहना है कि अभी किसी पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रिपोर्ट: अफजल अली।
0 Comments