क्षेत्र के गांव मिरगपुर में वृक्षारोपण करके दिया पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश।

क्षेत्र के गांव मिरगपुर में वृक्षारोपण करके दिया पर्यावरण और जल संरक्षण का संदेश।
देवबंद: क्षेत्र के गांव मिरगपुर में भारतीय जनता पार्टी के पर्यावरण के राष्ट्रीय सह संयोजक एवं पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री राकेश जैन ने बाबा फकीरा दास जी की तपोस्थली एवं विद्यालय में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर राकेश जैन ने कहा कि पर्यावरण को सही रखने के लिए वृक्ष लगाने होंगे, वृक्षों का कटान रोकना होगा क्योंकी वृक्षों से हमें ऑक्सीजन मिलती है और पानी का जलस्तर सही रहता है।

उत्तराखंड प्रदेश में भूस्खलन एवं मार्गों से पहाड़ों से पत्थर गिरने की घटनाएं पेड़ों के कटने के कारण हो रही हैं पिछले दिनों उत्तराखंड मैं कोई धर्म स्थानों पर त्रासदी के कारण काफी लोगों लोग मारे गए और बहुत से मकान बह गए उन्होंने कहा के पानी को हम बर्बाद होने से बचाने की जरूरत है कम से कम पानी का इस्तेमाल करें पर्यावरण को सबसे ज्यादा नुकसान प्लास्टिक पॉलिथीन से होता है कपड़ों के थैलो का प्रयोग करें तभी जनजीवन सुरक्षित रहेगा।

राजीव पूर्व कर्नल सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा के संयोजक एवं उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व देहात अध्यक्ष भाजपा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के प्रदेष अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह और प्रधान पुत्र अनुज चौधरी ने भी अपने विचार रखे और सभी ने राकेश जैन का मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर पप्पू, मोनू अजय, भंवर सिंह मिंटू, प्रदीप निरंकार, बालिक, सुमित आदि काफी संख्या में गांव वासी मौजूद।

रिर्पोट: इकराम अंसारी/महताब आजाद
Posted By:  Sameer Chaudhary

Post a Comment

0 Comments

देश