पांच राज्यों में दिख रही स्पष्ट हार के कारण मोदी सरकार ने वापस लिए कृषि कानून, मरने वाले किसानों को दिया जाए मुआवजा: इमरान मसूद

पांच राज्यों में दिख रही स्पष्ट हार के कारण मोदी सरकार ने वापस लिए कृषि कानून, मरने वाले किसानों को दिया जाए मुआवजा: इमरान मसूद
सहारनपुर: कई संगठनों से जुड़े किसान पिछले एक साल से लगातार कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर धरने पर  हैं, इस आंदोलन के दौरान करीब 600 किसानों ने अपनी जान गवाई है। इतना ही नहीं किसानों ने इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया था जिसके बाद से सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए शुक्रवार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया है। इसका ऐलान राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

कांग्रेस सचिव और वरिष्ठ नेता इमरान मसूद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार ने काले कृषि कानून को अब भी तो वापिस लेने की ऐलान किया है अगर पहले ही वापस ले लेती तो किसानों की मौत नहीं होती। उन्होंने बताया कि सरकार को डर था कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहा  सरकार किसानों को किसानों के मुद्दे को लेकर फेल होती दिखाई दे रही थी इसी के चलते केंद्र की सरकार ने काले कृषि कानूनों  कानून वापस लेने के लिए ऐलान किया है
 
समय रहते सरकार यह कदम उठाती तो इतने किसानों की मौत नही होती, 600 किसानों की मौत हुई है उसमें सरकार किसानों को मुआवजा दे और उनकी सारी समस्त मांगों को पूरा करे, मोदी सरकार ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में अपनी स्पष्ट हार को देखते हुए यह फैसला किया है।

विपक्षी पार्टी के नेताओं का कहना मोदी सरकार को अपनी गलती का हुआ अहसास। कई किसानों की कृषि बिल विरोधी आंदोलन में शहादत के बाद किसानो की जीत हुई है, इसी के साथ किसानों में अपने मृतक किसान भाइयों को खोने का भी दुःख की भावना।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश