हिंदूवादी संगठनों से जुड़े असामाजिक तत्वों द्वारा सहारनपुर का माहौल खराब करने की कोशिश, आला अधिकारियों ने किया हालात को कंट्रोल, सांसद हाजी फजलुर्रहमान की आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग।
सहारनपुर: सहारनपुर में हिंदूवादी संगठनों की आड़ में असामाजिक तत्वों ने जिले का माहौल खराब करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने समय रहते हालात को कंट्रोल कर लिया जिसके कारण सहारनपुर समेत पूरे जिले में अमन शांति बरकरार है। सांसद हाजी फजलुर्रहमान में पुलिस से असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की मांग की है।
शुक्रवार की देर शाम नवरात्रों के अवसर पर होटलों में नॉनवेज बंद कराने पहुंचे हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने होटलों में जमकर हंगामा किया और नॉनवेज का विरोध किया। नगर कोतवाली के विजय सिनेमा रोड पर नॉनवेज होटल पर पहुंचकर असामाजिक तत्वों ने हंगामा करने के साथ मुगल रेस्टोरेंट के मालिक और कर्मचारियों के साथ बदतमीजी और मारपीट भी की गई।
हिंदूवादी संगठनों नवरात्रों के समय होटल पर नॉनवेज बन्द कराने पहुंचे थे, इलाके के लोगो के इकट्ठा होने पर विरोध के बाद वहां से निकलकर नवाबगंज चौकी पर जाम लगाया दिया, तमाम आला अफसर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को संभालते हुए मामले को ठंडा किया। मौके पर मौजूद आला अधिकारियों ने कहा कि किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
होटल मालिक के मुताबिक अगर प्रशासन लिखित में होटल बन्द करने को कहता है तो हमे कोई दिक्कत नही मगर गुंडागर्दी बर्दाश्त नही करेंगे, इलाके के लोग भी मौके पर इकट्ठा होकर इन लोगों की हरकतों का विरोध किया।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने मौके पर पहुँचकर बताया "कुछ हिंदू संगठनों आज यहां परंपरागत रूप से जो मीट की दुकानें बंद होती है वह नहीं हो रही है इसको लेकर धरना दिया था अभी उनसे बात की गई है नियमानुसार जो कार्रवाई होगी वो की जाएगी। दुकान बंद कराने को लेकर कुछ विवाद हुआ है उसकी जाँच की जायेगी। दोनों पक्षों को शांत कर, संतुष्ट कर, वापस कर दिया है स्थिति कंट्रोल में है।
थाना सिटी कोतवाली के विजय टाकीज़ के पास मुगल रेस्टोरेंट तथा देहरादून चौक पर स्थित रेस्टोरेंट पर पहुंचकर कुछ अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की, इस को जानकारी मिलने पर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने इस सम्बंध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता करके माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई करने को कहा।
मौके पर सांसद पुत्र अरसलान ने पहुंचकर पीड़ितों से मुलाक़ात की और माहौल खराब करने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई हेतु पीड़ितों के साथ थाने में जाकर नगर कोतवाल को तहरीर दी। इस दौरान मुख्य रूप से लिंक रोड पार्षद रिज़वान जोगी, अरशी हसन, पीड़ित मोहम्मद दानिश और मोहम्मद आमिश, आकिल फारूक एडवोकेट, मोनू, फ़राज़, अरशद, सरवर, कामिल, अंज़र अली आदि उपस्थित रहे।
Sameer Chaudhary
0 Comments